Pathankot Crime News : घर में घुसे हथियारबंद संदिग्ध, अलर्ट जारी

0
82
घर में घुसे हथियारबंद संदिग्ध, अलर्ट जारी
घर में घुसे हथियारबंद संदिग्ध, अलर्ट जारी

Pathankot Crime News (आज समाज), पठानकोट : जम्मू और पंजाब के साथ-साथ लगती पठानकोट की सीमा पर हमेशा संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती हैं। यहां जहां एक और पाकिस्तान की तरफ से हमेशा ड्रोन के द्वारा गुसपैठ की कोशिश की जाती है वहीं संदिग्ध आतंकी भी सीमा को पार करने की फिराक में अकसर रहते हैं। इसी के चलते यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा संवेदनशील रहा है।

इसी तरह के एक घटनाक्रम में पठानकोट के गांव मट्टी में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो हथियारबंद संदिग्ध एक घर में घुस आए। उसके बाद घर के लोगों को बंधक बना लिया और फिर खाना खाकर वहां से निकल गए। यह गांव जम्मू-कश्मीर के कठुआ और भारत पाकिस्तान की सरहद पर है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये संदिग्ध आतंकवादी थे या फिर अन्य आपराधी लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों ने की क्षेत्र की घेराबंदी

सूचना मिलते ही पुलिस, बीएसएफ, आर्मी, कमांडो ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर घर के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध कहां से आए और कहां गए, यह जांच की जा रही है। पठानकोट और गुरदासपुर जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है। पुलिस द्वारा सघन जांच भी की जा रही है। भारत-पाक और जम्मू कश्मीर के कठुआ की सीमा से सटे गांव कोट पटियां में संदिग्ध दिखने के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिस फार्म हाउस में संदिग्ध रुके थे उसके बाहर पुलिस फोर्स सख्त पहरा लगाकर जांच कर रही है।