पूर्व सरपंच पर हथियारबंद बदमाशों का हमला Armed Gangsters Attack

0
371
Armed Gangsters Attack 
Armed Gangsters Attack 

Armed Gangsters Attack

संजीव कौशिक, रोहतक :
Armed Gangsters Attack : रोहतक जिले के गांव कुताना के पूर्व सरपंच बलराज पर तीन बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच बलराज अपने घर आ रहा था कि भिवानी रोड पर गाड़ी के बराबर में अचानक एक बाइक पर तीन बदमाश आ गए। उन्होंने उन पर पिस्तौल तानी दी और फिर बाइक अड़ाकर कार रुकवाने की कोशिश की।

पूर्व सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज

पूर्व सरपंच ने कार दौड़ाई तो दो बाइकों पर सवार चार बदमाश और पीछे लग गए। भिवानी रेलवे क्रॉसिंग के पास तीनों बाइकों पर सवार सातों बदमाशों ने सरपंच को घेर लिया। इसके बाद लाठी-रॉड से पूर्व सरपंच की कार तोड़ डाली। फिर धमकी देकर फरार हो गए। पूर्व सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Armed Gangsters Attack

Also Read : दोस्त से मांगा ट्राला, कर्ज उतारने के लिए बेच दिया Trolley Sale Case

Also Read : अध्यापक से साइबर ठग ने ठगे 3 लाख 56 हजार रुपये Cyber Thugs