Bigg Boss OTT 3: घर के मुखिया बने अरमान मलिक को मिली पावर तो किया इन घरवालों को नॉमिनेट, ये हो सकते हैं बेघर

0
423
Bigg Boss OTT 3: घर के मुखिया बने अरमान मलिक को मिली पावर तो किया इन घरवालों को नॉमिनेट, ये हो सकते हैं बेघर
Bigg Boss OTT 3: घर के मुखिया बने अरमान मलिक को मिली पावर तो किया इन घरवालों को नॉमिनेट, ये हो सकते हैं बेघर

Big Boss OTT 3: Armaan Malik को एक सुपर पावर देकर Big Boss ने एक बार दोबारा से गेम में ट्विस्ट ला दिया है. इस बार के शो को अनिल कुमार (Anil Kumar) के द्वारा होस्ट किया जा रहा है. वहीं, दर्शकों का भी ये मानना है कि जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता जा रहा है यानी कि फिनाले कि तरफ वैसे-वैसे काफी सारी नाटकीय चीजें होना शुरू हो गई हैं. वहीं, बिग बॉस में हेड अब अरमान मलिक बन गए हैं. ऐसे में अरमान मलिक जिन भी कंटेस्टेंट का नाम लेंगें वे सीधे नॉमिनेट हो जायेंगे.

इस वीक नॉमिनेट होंगें ये 6 खिलाड़ी

बताते चलें कि अब बड़ा ट्विस्ट ये है कि इन खिलाड़ियों में अदनान शेख और अरमान मलिक अपना नाम नहीं ले सकते हैं. अब ऐसा होगा कि कुल 6 खिलाड़ी नॉमिनेट होंगें. दूसरी ओर ये दिखाया गया है कि अरमान मलिक ने लव कटारिया, विशाल पांडे, सना सुल्तान, सना मकबूल को नॉमिनेट किया है. अब ये देखना होगा कि घरवालों के अपने रिश्ते और गेम में क्या-क्या बड़े बदलाव आने वाले हैं.

Bigg Boss OTT 3: घर के मुखिया बने अरमान मलिक को मिली पावर तो किया इन घरवालों को नॉमिनेट, ये हो सकते हैं बेघर
Bigg Boss OTT 3: घर के मुखिया बने अरमान मलिक को मिली पावर तो किया इन घरवालों को नॉमिनेट, ये हो सकते हैं बेघर

साईं और लव के बीच भी हो चुकी है बड़ी बहस

जहाँ आप बिग बॉस हाउस में देखेंगें तो साईं केतन राव (Sai Ketan Rav) भी लवकेश कटारिया के साथ हाथा पाई करने से काफी हद तक बचे हैं. बीते कई दिनों से वे अपने गुस्से को कंट्रोल किये हुए थे. ऐसे में दोनों की बहस हुई और मारपीट होते-होते बची, लेकिन रणवीर शोरे के बीच बचाव करने से उन्हें रोक दिया.

पावर को लेकर के आ रहे पब्लिक रिएक्शन

वहीं, जब से अरमान मालिक (Armaan Malik) को पावर मिली है तो पब्लिक का रिएक्शन भी देखने लायक है. पब्लिक का कहना है कि ये काफी ज्यादा अनफेयर है. किसी का कहना है कि इससे उल्टा अरमान मलिक को ही नुकसान होगा. किसी यूज़र का कहना है कि शिवानी या सना मकबूल में से कोई एक बाहर हो सकती है. सीधे तौर पर देखना होगा कि नॉमिनेशन का असर किसके ऊपर पड़ेगा.