Aaj Samaj (आज समाज), Arjun Munda, नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा की सीमाओं पर किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान से आज फिर बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि बातचीत ही मसले का हल है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि शांति बनाए रखना जरूरी है और हम किसानों पर दर्ज एफआईआर व पराली के मसले सहित सभी मांगों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने विरोध प्रदर्शन में ट्रैक्टर ट्रालियों और मशीनों के इस्तेमाल को लेकर किसानों को कड़ी फटकार लगाई है।

  • बस से दिल्ली जाएं किसान

विरोध प्रदर्शन में क्यों किया जा रहा ट्रैक्टर-ट्रालियों का इस्तेमाल

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, यदि किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना है तो वे अन्य साधनों का उपयोग कर सकते हैं। कोर्ट ने पूछा, ट्रैक्टर-ट्रालियों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है।  किसी देश में ऐसा प्रदर्शन नहीं होता। कोर्ट ने यह भी कहा, मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली चलाना वैध नहीं है, लेकिन किसान इन पर अमृतसर से दिल्ली जा रहे हैं।

केंद्र से रिपोर्ट मांगी, पंजाब सरकार को भी लताड़

हाईकोर्ट ने कहा, सभी अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं, लेकिन संवैधानिक कर्तव्य क्यों भूल जाते हैं? मंगलवार को हाई कोर्ट में हरियाणा व पंजाब सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार पर भी सवाल उठाया और कहा कि आखिर क्यों बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को एकत्रित होने दिया जा रहा है। किसानों को दिल्ली जाना है तो वे बस से जाएं। कोर्ट ने कहा, पंजाब सरकार सुनिश्चित करे कि प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में एकत्र न हों।

हरियाणा सरकार संभल जाए, जल्द निकाले मामले का हल

हाई कोर्ट ने हरियाणा को चेताया है कि सरकार संभल जाए और मामले का जल्द हल निकाले। जजों ने कहा, अभी पंजाब के किसान बैठे हैं, कल को अगर हरियाणा के किसान भी शामिल हुए तो स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगी। याची पक्ष ने कहा कि किसानों को शांति से प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook