Aaj Samaj (आज समाज), Arindam Bagchi On Israel, नई दिल्ली: भारत सरकार ने कहा है कि इजरायल के युद्ध प्रभावित क्षेत्र गाजा पट्टी में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और वहां मौजूद भारतीयों को सुरक्षित निकालने में दिक्कतें आ रही हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, वर्तमान में गाजा में कितने भारतीय नागरिक मौजूद हैं, इसकी हमारे पास सही संख्या नहीं है। उन्होंने कहा, शुरू में गाजा में करीब 4000 भारतीयों के होने की जानकारी थी।
मांग के अनुसार अब फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी
अरिंदम बागची ने कहा, अब मांग के अनुसार फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि हमास व इजरायल के बीच जारी जंग का आज 14वां दिन है और अब तक विभिन्न हमलों में दोनों पक्षों के 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। दुनिया के साथ-साथ भारत की भी इस जंग पर नजर है।
किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच सात अक्टूबर से भीषण लड़ाई जारी है और हमलों में फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। एक भारतीय नागरिक घायल हुआ है और वह चिकित्सा देखभाल में है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होने की जरूरत
सरकार के ‘आॅपरेशन अजय’ के तहत, तेल अवीव से पांच उड़ानों में अब तक लगभग 1,200 भारतीयों और 18 नेपाली नागरिकों को निकाला गया है। अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार ने इजरायल पर भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने में एक साथ खड़ा होना चाहिए।
हम मानवीय स्थिति के बारे में भी चिंतित
अरिंदम बागची ने फलस्तीन मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमने इजरायल के साथ शांति से सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर रहने वाले फिलिस्तीन के एक संप्रभु और स्वतंत्र देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत करने की अपनी दीर्घकालिक स्थिति को दोहराया है। प्रवक्ता ने कहा, हम मानवीय स्थिति के बारे में भी चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें :