पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: शहर में कल गायक अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के कारण कई रोड बंद रहेंगे। जिसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक और यातायात विभाग के डीसीपी मुकेश कुमार की टीम ने ट्रैफिक प्रबंधन की योजना तैयार की है।
यह मार्ग रहेगा बंद
कॉन्सर्ट के दौरान तवा चौक से गीता गोपाल चौक (शालीमार चौक) और मेजर संदीप सांकला चौक (बेला विस्टा) से गीता गोपाल चौक तक का मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। रामगढ़ (बरवाला) जाने वाले यात्री हाउसिंग बोर्ड से मंसा देवी रोड या टैंक चौक से पुराना पंचकूला रेड लाइट का मार्ग अपना सकते हैं।
यातायात नियमों का पालन करें
जीरकपुर की यात्रा करने वालों के लिए आॅप्शनल रूट हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17/18 चौक होते हुए, सेक्टर 16/17 और 16/15 चौक से होकर, सेक्टर 11/15 चौक और रैली चौक (सेक्टर 12) की ओर जाता है। पुलिस ने नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची