जोश और उत्साह के साथ आढ़तियों का धरना बरकरार

0
377
Arhtiyas' picketing continues with enthusiasm and enthusiasm

सतीश बंसल, सिरसा:

सरकार की ई नेम प्रणाली के विरोध में आढ़तियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आढ़ती पूरे जोश व उत्साह के साथ धरने पर डटे हुए हैं। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल मेहता के नेतृत्व में धरना बारिश के कारण अनाजमंडी के शेड के नीचे चल रहा है जबकि इससे पहले मार्केट कमेटी कार्यालय के आगे धरना दिया जा रहा था।

आढ़ती बोले-दौलत नहीं हक मांग रहे हैं

धरने पर क्रमिक अनशन पर आज राजेंद्र यादव, बस्तीराम, राम भगत शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश तंवर, रमेश सेठी, संदीप कंबोज रहे। प्रधान मनोहर मेहता व अन्य आढ़तियों ने इन सभी को माला पहनाकर अनशन पर बैठाया। प्रधान मनोहर मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि आढ़ती सरकार से कोई धन-दौलत नहीं मांग रहे हैं। महज अपनी जायज मांग को पूरी करने की मांग कर रहे हैं। वर्षों से मंडियों में फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से होती आ रही है। अब सरकार ने ई नेम प्रणाली लागू कर दी है जो न तो आढ़तियों के हित में है और न ही किसानों के।

बोले- नीति से आढ़ती और किसानों को नुकसान

इस नीति से आढ़ती व किसान दोनों को आर्थिक नुकसान होगा। इसलिए सरकार को तुरंत इस नीति को रद्द कर देना चाहिए जिससे कि मंडियों में फसलों की खरीद सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार आढ़तियों की इस मांग को पूरा नहीं करती है, तब तक यह आंदोलन न सिर्फ चलता रहेगा, बल्कि इसे और तेज किया जाएगा। धरने पर उपस्थित लोगों को आढ़ती एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सुशील डूंगाबूंगावाले, सुधीर ललित, महावीर शर्मा, दीपक नढा, मिंटू कंबोज, बजरंग शर्मा, केशव लखोटिया, राजेश बजाज, कश्मीर कंबोज, बाबा रामदास, मीत बठला सहित अन्य ने भी संबोधित किया तथा सरकार से ई नेम प्रणाली को तुरंत वापस लेने की मांग की।

ये भी पढ़ें : अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाएं: कांबोज

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत के पांचवे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन

Connect With Us: Twitter Facebook