शहजादपुर : आढ़ती एसोसिएशन अनाज मंडी के प्रधान ने पद से दिया त्यागपत्र

0
413

नवीन मित्तल,शहजादपुर :

आढ़ती एसोसिएशन अनाज मंडी शहजादपुर के प्रधान हरबंस सिंह ने आढ़तियों से खफा होकर अपने पद से मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया। हरबंस सिंह पिछले लगभग 18 सालों से आढ़ती एसोसिएशन अनाज मंडी शहजादपुर के प्रधान थे। जिन्हें अनाज मंडी के आढ़ती पिछले लगभग 18 सालों से सर्वसम्मति से प्रधान पद पर नियुक्त करते आ रहे थे। हरबंस सिंह ने बताया कि पिछले लगभग 18 सालों से उन्हें आढ़ती प्रधान चुनते आये हैं और उन्होंने हमेशा मेहनत ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। उन्होंने कहा कि आज मुझे मजबूरन त्यागपत्र देने पड़ रहा है। हरबंस सिंह ने कहा कि आढ़ती स्वतंत्र हैं अपना नया प्रधान चुनने के लिए। उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन को भेजे अपने त्यागपत्र में यह भी कहा कि अगर मुझसे किसी तरह की कोई भी गलती हुई हो तो माफी मांगता हूं।