एक ही खेत मालिक के पास नौकरी करते थे दोनों व्यक्ति
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के एक गांव में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों रात को एक साथ खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। घटना का सुबह पता चला जब खेत का मालिक वहां पर पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना हांसी उपमंडल के गांव सोरखी की है। पुलिस ने हत्या आरोपी मुकेश को हिरासत में ले लिया है।

बिहार के मोतीहारी का रहने वाला था मृतक

मरने वाला बिहार के मोतीहारी जिला कपूर पकरी गांव का रहने वाला श्रीभगवान है। मुकेश भी वहीं का रहने वाला है। बताया जा रहा है रात के समय दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान मुकेश ने अपने दोस्त श्रीभगवान (45) की हत्या कर दी। जिस खेत में दोनों दोस्त काम करते थे, वह जोगिंदर का है। श्री भगवान 6 महीने से खेत में दिहाड़ी कर रहा था। इसके बाद 3 महीने पहले ही मुकेश यहां दिहाड़ी करने लगा था।

हत्या करने के बाद खेत के मालिक को दी सूचना

बताया जा रहा है कि मुकेश ने नशे के अंदर श्रीभगवान का मर्डर कर दिया। इसके बाद वह लाश के पास बैठकर रोया और उसने खेत मालिक जोगिंदर को हत्या की सूचना दी और कहा कि उसने ही नशे में कहासुनी पर श्रीभगवान का मर्डर कर दिया। इसके बाद जोगिंदर ने खेत में जाकर देखा तो कमरे में श्रीभगवान की लाश पड़ी थी।

यह भी पढ़ें : Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी