Argentina’s great footballer Diego Maradona dies: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन

0
308

नई दिल्ली। फुटबाल की दुनिया के करिशमाई अंदाज के प्लेयर अर्जेन्टीना के महान फुटबॉलर और कोच डिएगो माराडोना निधन हो गया। वह 60 साल के थे। बता दें कि दो सप्ताह पहले ही डिएगो की ब्रेन सर्जरी हुई थी और वह दो सप्ताह पहले ही अस्पताल से आए थे। आज उनका हदृया धात के कारण निधन हो गया। अर्जेटरपस को दुनिया की शीर्ष टीम बनाने और 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मराडोना की अहम भूमिका थी। माराडोना बोका जूनियर्स, नपोली और बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेल चुके हैं। ड्रग्स और शराब की लत के चलते वह कई बार विवादों में भी रह चुके हैं। अर्जेंटीना फुटबॉल असोसिएशन ने शोक जताते हुए कहा, ‘हमारे लीजेंड के निधन से हम शोक में डूबे हैं, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।’ अर्जेंटीना की ओर से खेलते हुए माराडोना ने 91 मैचों में 34 गोल किए। अर्जेंटीना की ओर से माराडोना ने चार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।