GURUGRAM NEWS, गुरुग्राम : हरियाणा के पटौदी और फरुखनगर में 11 केवीए क्षमता की हाई टेंशन लाइन के नीचे लोगों ने घर बना लिए हैं, जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसे में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) द्वारा इन छह हाई टेंशन लाइनों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है.
इस मामले में प्रबंध निदेशक पीसी मीणा द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं. इनको स्थानांतरित करने पर 62 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है. 2 महीने पहले दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सर्वे किया गया था. तब विभाग द्वारा इन तारों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई, जिसे प्रबंध निदेशक ने अब मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि फारुख नगर के गांव मुसैदपुर, वार्ड नंबर 8 के बलहाली बस्ती, शिव मंदिर के पास, सुल्तानपुर गांव के पास, नई गढ़ी में भंडारी ट्रांसफार्मर के पास, पटौदी शहर में रामलीला ग्राउंड के पास लोगों ने हाई टेंशन लाइन के नीचे घर बना लिए हैं, जिस कारण हादसा होने का डर हमेशा बना रहता है.
तेलपुरी फीडर से गांव नानूकलां के स्कूल तक हाई टेंशन केबल को जगह न मिलने के कारण स्थानांतरित नहीं किया जा सका. डीएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्यामबीर सैनी ने बताया कि लोगों ने अवैध रूप से हाई टेंशन लाइनों के नीचे घर बना लिए हैं. इस कारण इन लाइनों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है. उप मंडल अभियंता और कार्यकारी अभियंता को इन लाइनों को जल्दी से स्थानांतरित करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…