Are you Prime Minister of India or Ambassador of Pakistan? – Mamta Banerjee: आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के एंबेसडर?-ममता बनर्जी

0
319

कोलकाता। सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हुए और अभी भी कई स्थानों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद पर आज भी जुमे की नमाज के बाद लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के एंबेस्डर? ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में एक सभा को संबोधित कर रहीं थीं। दरअसल पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर एक जनसभा को संबोधित करते वक्त पाकिस्तान का जिक्र किया था और कहा था कि जो लोग संसद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारे लगाने चाहिए। पीएम के वक्तव्य पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसा और कहा कि ‘भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति और विरासत समृद्ध है, आप हमारे देश की पाकिस्तान से क्यों बार-बार तुलना करते हैं? ममता ने मोदी से सवाल किया कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत (एंबेस्डर)? आप हर मामले पर पाकिस्तान का महिमामंडन क्यों करते हैं? ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में लोगों को कहा कि मैं देश के संविधान, लोकतंत्र के लिए लड़ रही हूं। आप सब भी मेरे साथ आइए। सीएए और एनआरसी के खिलाफ मैं केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए आप सबका आह्वान करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी हमें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। उन्होंने सिलीगुड़ी रैली में पूछा कि क्या प्रधानमंत्री भारत के बारे में भूल गए हैं जो उन्हें बार-बार पाकिस्तान के बारे में बात करने की आवश्यकता पड़ती है ।