नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव कम होनेका नाम नहीं ले र हा है। चीन अपनी विस्तारवादी नीति के तहत लगातार भारत की सीमा के अंदर घुस रहा है। जिसे पीछे धकेलने के लिए हमारी सेनाएं सीमाओं पर डटी हुर्इं है। हालांकि लगातार दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच तनाव को कम क रने के लिए बातचीत चल रही है। इस बीच कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी नेचीन पर बयान दिया। उन्होंने एलएसी पर तनावपूर्ण स्थिति के लिए कहा कि सभी प्रयासों के बावजूद एलएसी पर तनावपूर्ण स्थिति बनी जिसके कारण भारतीय बीस जवान शहीद हुए। इस सब के बाद भी चीन अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता के लिए चीन हमारी जमीन पर लगातार और जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण कर रहा है, लेकिन हम चीनी सेना द्वारा खुद को हराने का जोखिम नहीं उठा सकते। क्या हम उन्हें खदेड़ नही सकते क्या हमारे हथियार अंडे देने के लिए हैं। बता दें कि 15-16 जून की रात को गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें कई जवान हताहत हुए। जबकि चीन के भी 40 से ज्यादा जवान या तो घायल हुए या मारे गए।