• 31 अगस्त को पेश होने के दिए आदेश

Aaj Samaj (आज समाज), Ardh Sainik Welfare Office Karnal, करनाल 2 अगस्त,  इशिका ठाकुर:
जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक वेल्फेयर ऑफिस करनाल बनाम लक्ष्मी देवी का मुकदमा कलेक्टर एवं उपमंडल अधिकारी करनाल के न्यायालय में विचाराधीन है। इस संबंध में एसडीएम अनुभव मेहता का कहना है कि परिवादियों को बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी तामिल नहीं हो रही है।

उपरोक्त केस में पेश होने के लिए 31 अगस्त 2023 तिथि निश्चित की गई है। उक्त सभी परिवादीगण निश्चित तिथि को असालतन या वकालतन निम्रहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर दावे की पैरवी करें। यदि परिवादीगण निश्चित तिथि को उपस्थित न होंगे तो उनके विरूद्ध एकतरफा कार्यवाही अमल में लाते हुए केस का निर्णय उसकी उपस्थिति के बिना ही सुना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Social Organizations : नूह में हुई हिंसा के विरोध में करनाल की सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन

यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण

Connect With Us: Twitter Facebook