इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित

0
322
Archery competition organized at Netaji Subhash Chandra Bose Stadium
Archery competition organized at Netaji Subhash Chandra Bose Stadium
  • विजेता खिलाड़ी 23 से 28 दिसंबर तक पंजाब में आयोजित होने वाली तीरंदाजी प्रतियोगिता में लेंगे भाग

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से गत दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारनौल की प्रधानाचार्या डॉ. पूर्णप्रभा, जिला खेल अधिकारी दलबीर सिंह व इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के सहायक निदेशक स्पोर्ट्स देवेंद्र ढाका द्वारा किया गया।

तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारनौल के खेल संयोजक डॉ. संजय पवार, डॉ. हंसराज गुर्जर डीपीई व खेल विभाग के तीरंदाजी प्रशिक्षक विनय कुमार की देखरेख में हुआ। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग इंडियन राउंड में स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारनौल से गुलाबचंद प्रथम, यदुवंशी डिग्री कॉलेज से आशीष कुमार द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर से अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इंडियन राउंड के महिला वर्ग मुकाबले में राजकीय गर्ल्स महाविद्यालय की दिव्या प्रथम, भावना ने द्वितीय तथा महाराणा प्रताप कॉलेज धनौंदा की शिवानी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कंपाउंड इवेंट में यदुवंशी डिग्री कॉलेज के पुनेश प्रथम व महाराणा प्रताप कॉलेज धनौंदा के नितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिकर्व राउंड प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कनीना की ऋतु कुमारी ने प्रथम, राव जय राम महाविद्यालय की मुस्कान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। रिकर्व राउंड प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में महाराणा प्रताप धनौंदा महाविद्यालय के गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया।

उन्होंने बताया कि यह विजेता खिलाड़ी 23 से 28 दिसंबर तक गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिभागिता करेंगे।

इस अवसर परअन्य गणमान्य अभिभावक मौजूद थे

इस अवसर पर डॉ. कपिल देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारनौल से क्लर्क नितिन, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से डॉ. सरोज बाला, राजकीय महाविद्यालय कनीना से पीटीआई बादल, डीपीई मुकेश कुमार, जूडो प्रशिक्षक विवेक कुमार, अमित ठाकुर, संजय कुमार व अन्य गणमान्य अभिभावक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook