Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा के जिस ऐलनाबाद में आज तक कोई खेल स्टेडियम नहीं बना है, वहां की बेटी रविवार को पेरिस ओलंपिक में पदक के लिए निशाना साधेगी। पेरिस ओलंपिक में तीरदांजी के टीम इवेंट में भजन कौर रविवार को एक बजे टीम क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। भजन कौर से पूरे देश को मेडल की आस है। टीम इवेंट में उनको मात्र दो मैच जीतने हैं, इसके बाद उनका पदक पक्का हो जाएगा। भजन कौर के लिए सोशल मीडिया पर भी जीत की कामना की जा रही है। भजन कौर ने आठवीं कक्षा से तीरंदाजी शुरू की थी। एक शिक्षक ने उनको सीनियर खिलाड़ी की ओर से छोड़े गए धनुष और तीर थमाते हुए निशाना लगाने को कहा था। भजन ने तब स्टीक निशाना लगाया था। इसके बाद भजन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कौर का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है। उसने 2023 में चीन में एशियाई खेलों में कांस्य, सीनियर नेशनल गेम्स में स्वर्ण व इसी साल हुई यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2022 के एशिया कप में दो स्वर्ण जीते हैं। उन्होंने तुर्की के अंताल्या में ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया। भगवान सिंह ने बताया कि बेटी भजन ने तीरंदाजी सीखने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें बहुत अच्छा लेकिन आर्थिक तंगी को देखते हुए उन्होंने इसे टाल दिया। लेकिन बेटी की जिद और जज्बा देखकर आढ़ती से पैसे लिए और तीरंदाजी की किट खरीदकर लाए। इससे कुछ काम चला लेकिन किट इतनी अच्छी नहीं थी। इसके बाद एक बार फिर से पैसे जुटाकर साढ़े तीन लाख रुपये की किट बेटी को लाकर दी।