आज समाज डिजिटल, Archana Gautam News : बिग बॉस 16 (Big Boss 16) की सबसे फेमस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की दोबारा से एंट्री हो गई है। मेकर्स (Bigg Boss 16) ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें साफ दिख रहा है कि अर्चना गौतम जैसे ही घर में एंट्री करती हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान ने बीते दिन पूरे सम्मान के साथ अर्चना को न केवल घर में भेजने का ऐलान किया है बल्कि इसी के साथ शिव ठाकरे को भी खरी खरी सुनाई है। इससे ये मालूम होता है कि salman khan ही बिग बॉस के असली बॉस हैं। अर्चना की वापिसी से न केवल उनके हजारों फैंस में खुशी का माहौल है बल्कि शो की टीआरपी भी बढ़ेगी।

शिव ठाकरे को जमकर लताड़ा (Archana Gautam News)

सलमान खान ने अर्चना गौतमक की Big Boss 16 में वापिसी के साथ ही शिव ठाकरे (shiv thakre) को लताड़ा है और उन्हें नसीहत दी है कि आप घर के मुद्दों पर बात करें, बाहर के किसी मुद्दे को लेकर अर्चना को नहीं उकसा सकते हैं। सलमान ने बताया कि मैंने पूरी फुटेज देखी है. इसलिये अर्चना को घर में वापस भेज रहा हूं।  शिव ने अर्चना को हिंसा करने के लिये उकसाया था। शिव को अर्चना की पॉलिटिकल पार्टी और दीदी का नाम लेकर चिढ़ाने के लिये मना किया था लेकिन उन्होंने फिस से अर्चना को इस लेवल तक उकसा दिया कि वह शिव का गला पकड़ने के लिए मजबूर हो गईं। सलमान खान की बात सुनने के बाद सबसे ज्यादा खुश प्रियंका चौधरी नजर आईं।

साजिद खान और ये कंटस्टेंट हुए नाराज

अर्चना गौतम की वापिसी के साथ ही शो में फिर से लड़ाई हो सकती है, क्योंकि उनकी वापिसी के साथ कई अन्य कंटेस्टेंट के चेहरे उतर गए। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही अर्चना घर में एंट्री करती हैं, Sajid Khan और Tina Datta का चेहरा मुरझा जाता है।

साजिद खान तो प्रोमो में अपने ग्रुप के लोगों से कहते नजर आ रहे हैं- वो हद पार करेगी, कहीं ना कहीं। इस पर निमृत जवाब देती हैं, ‘लेट्स वेट एंड वॉच। यही तो मजा है।’ साजिद के अलावा टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर, निम्रत कौर और शालीन भनोट ने भी अर्चना की एंट्री का विरोध किया।  साजिद ने ये भी कहा कि मैं हिंसा के खिलाफ हूं। अर्चना गौतम ने सभी घरवालों और सलमान खान से वादा किया है कि अब वो कभी गुस्से में हिंसक नहीं होंगी।

तभी साजिद खान सहित बाकी घरवालों इस फैसले से नाखुश दिखे। साजिद खान ने प्रियंका से पूछा कि क्या अर्चना ने अभी तक जो कुछ भी बोला है वह सही है? इतने ही अर्चना वापस आती हैं और कहती हैं, मैं मायके गई थी और अब ससुराल वापस आ गई हूं।

इन कंटेस्टेंट को हुई खुशी (Archana Gautam News)

अर्चना के वापस आने से जहां शो के काफी सारे मेंमर दुखी और परेशान हुए, वहीं प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा काफी खुश नजर आईं और खुशी से झूमती दिखी। अर्चना भी खुशी से नाचती हैं और बोलती हैं, ‘तुम्हारी छाती पे मूंग दलने के लिए ही बिग बॉस मुझे लाए हैं।’ अर्चना यह देखकर हैरान रह जाती हैं कि उनकी वापसी से सबसे बड़ा झटका टीना को लगा है। अब देखना यह होगा कि अर्चना की दोबारा एंट्री के बाद शिव ठाकरे का गेम किस तरह बदलेगा। वहीं साजिद खान और टीना दत्ता समेत उन लोगों का क्या होगा, जिन्हें अर्चना की री-एंट्री से शॉक लगा है।

क्यों बाहर हुई थी अर्चना गौतम (Archana Gautam News)

बता दें कि अर्चना गौतम की शो में कर कंटेस्टेंट से लड़ाई और बहस हो चुकी है। लेकिन शिव और अर्चना के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया था। जिसमें अर्चना ने शिव का गला पकड़ लिया था। इसके बाद घर में काफी हंगामा हुआ थाा और अर्चना को नियम का उल्लंघन करने पर अर्चना को शो से बाहर कर दिया गया था। वहींबिग बॉस के घर में हिंसा मना है और अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे सीधा बाहर का रास्ता दिखा जाता है। अर्चना गौतम के साथ भी वही हुआ है। अब तक हर कोई अर्चना को गलत मान रहा था, लेकिन वीकेंड का वार पर सलमान किस्से का दूसरा पहलू समझाया।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook