Punjab Weather Update : पंजाब में कई जिलों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा

0
203
Punjab Weather Update : पंजाब में कई जिलों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा
Punjab Weather Update : पंजाब में कई जिलों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा

मौसम विभाग का मानना आने वाले दो तीन दिन में मिल सकती है राहत

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में प्रदूषण के चलते हवा की हालत लगातार बिगड़ रही है। जिससे एक तरफ जहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है वहीं वाहन चालकों को स्मॉग के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत ज्यादा कम है। यहां तक की बहुत सारी फ्लाइट का रूट डायवर्ट करना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ बुधवार को राज्य में प्रदूषण का स्तर रेड जोन (बेहद खराब श्रेणी) में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार खतरनाक स्तर पर बढ़े प्रदूषण के कारण मंडी गोबिंदगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 और अमृतसर का 310 दर्ज किया गया। वहीं, पटियाला का एक्यूआई 247, जालंधर का 220 और लुधियाना का 216 रहा, जो खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो युवक ने घर को लगाई आग, पुलिस पर पत्थर बरसाए

अगले दो-तीन के बाद हवा चलने से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल धुंध व स्मॉग से पंजाब के लोगों को राहत नहीं मिलेगी। अगले दो से तीन दिन के बाद हवा चलने की संभावना है, इसके बाद ही धुंध से हल्की राहत मिल सकती है। वीरवार व शुक्रवार के लिए पंजाब में कुछ जगहों पर घनी धुंध पड़ने का अलर्ट जारी किया है। ए तरफ जहां प्रदेश के लोग जहां प्रदूषण के खतरनाक स्तर से जूझ रहे हैं वहीं किसानों द्वारा अभी भी पराली जलाने के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

बुधवार को पराली जलने के 509 नए मामले आए। इसके साथ अब तक कुल संख्या 7621 पहुंच गई। बुधवार को सबसे अधिक पराली जलाने के 91-91 मामले जिला फिरोजपुर व फरीदकोट से सामने आए। ज्ञात रहे कि प्रदेश में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह किसानों द्वारा फसलों के अवशेष जलाना ही है। सरकार का कोई भी प्रयास किसानों को अवशेष जलाने से रोकने के लिए सफल साबित नहीं हो पाया है। जिसके चलते इस साल प्रदेश में प्रदूषण की समस्या ज्यादा गंभीर हो गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Vision 2047 Conclave : पंजाब को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस रोडमैप जरूरी : राघव चड्ढा

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शिक्षा प्रणाली में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव : सीएम