Delhi Pollution Update : दिल्ली में एक्यूआई 400 के करीब, ग्रैप चार के प्रतिबंध लागू

0
73
Delhi Pollution Update : दिल्ली में एक्यूआई 400 के करीब, ग्रैप चार के प्रतिबंध लागू
Delhi Pollution Update : दिल्ली में एक्यूआई 400 के करीब, ग्रैप चार के प्रतिबंध लागू

मंगलवार के मुकाबले एक्यूआई में 111 सूचकांक की वृद्धि, अभी और भी खराब हो सकती है हवा की हालत

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते एक बार फिर से राजधानी व इसके आसपास के एरिया में ग्रैप चार के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली में आज रात से ही हल्की बारिश हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश होने से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से आंशिक राहत मिल सकती है।

लंबे समय तक प्रदूषण से राहत के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे। आपको बता दें कि राजधानी में हवा की गति कम होने व दिशा बदलने से आबोहवा गंभीर श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई है। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें मंगलवार के मुकाबले 111 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि शनिवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

इन कार्यों पर लगाया गया प्रतिबंध

* राजमार्गों, सड़कों, फ्लाईओवरों, बिजली लाइनों, पाइपलाइनों व सार्वजनिक परियोजनाओं समेत सभी निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।
* इलेक्ट्रिक, सीएनजी व बीएस-4 डीजल वाहनों को छोड़कर, दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-जरूरी हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
* 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का आदेश जारी किया है।
* कारखानों, निर्माण कार्यों यातायात पर कड़ी पाबंदियां रहेंगी। दिल्ली में ट्रक लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
* सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ कामों पर प्रतिबंध रहेगा। कच्ची सड़कों पर वहां आवागमन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
* खुले में कचरा जलाने पर रोक रहेगी, पॉलीथिन और प्रदूषणकारी पदार्थों का उपयोग भी प्रतिबंधित है।

अब प्रदूषण के लिए बाहरी राज्य दोषी नहीं

दिल्ली में अक्टूबर से ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। राजधानी पूरी तरह से एक गैस चैंबर में तबदील है। पहले दिल्ली में प्रदूषण की वजह पड़ोसी राज्यों द्वारा धान के अवशेषों में आग लगाने को बताया जा रहा था लेकिन अब बाहरी राज्यों से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आ रहा। अब प्रदूषण दिल्ली वाले ही कर रहे हैं। सीपीसीबी की माने तो अब दिल्ली में प्रदूषण का कारण, फैक्टरियां, वाहन, धूल कण ही मुख्य रूप से हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : एलएनजेपी में 19 वर्षीय युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार