Approval to serve liquor in bars in 3 districts till 3 pm: तीन जिलों में बार में रात 3 बजे तक शराब परोसने को मंजूरी

0
333
Haryana Vidhansbha main sadan ki karwahi ke doran mojod Haryana Chief Minister Manohar lal apne smbodhan ke doran jankari daite hue
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत तीन जिलों में बार में देर रात तक शराब परोसने को मंजूरी दे दी गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला में ये मंजूरी दे दी गई है, लेकिन रात 1 बजे के बाद 3 घंटे तक शराब परोसने के लिए प्रति घंटे सालाना 10 लाख वन टाइम अतिरिक्त फीस निर्धारित की गई है। वहीं हर वर्क की बीयर में 10 रुपए की कटौती की गई है तो सुपर माइल्ड कैटेगरी में 3.5 एल्कोहल वाली बीयर को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा मुख्य रूप से विदेशी शराब बेचने की लाइसेंस फीस 1 करोड़ निर्धारित की गई है। इसके अलावा कम रेट वाली खराब क्वालिटी की सस्ती शराब बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रति 12 बोतल में ईडीएस रेट 750 रुपए से बढ़ाकर कम से कम 900 रुपए व अधिकतम 1500 रुपए कर दिया गया है।