जिला विकास एवं निगरानी कमेटी की बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों पर लगी स्वीकृति की मोहर

0
354
Approval on development works in rural and urban areas

वर्ष 2022-23 में ग्रामीण क्षेत्र में खर्च होगी 10 करोड़ रुपये

जबकि शहरी क्षेत्र में खर्च होगी 13 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि

मनोज वर्मा, कैथल:

स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की। इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्षा अशोक गुर्जर, उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल तथा एडीसी विरेंद्र सहरावत भी उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को स्वीकृति किया गया। एजैंडा में निहित प्रस्तावित बजट अलोकेशन के दृष्टिगत जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 10 करोड़ 3 लाख 22 हजार रुपये खर्च होंगे, जिनमें एससी / एसपी कम्पोनेंट के तहत 3 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये तथा सामान्य मद के तहत 6 करोड़ 21 लाख 45 हजार रुपये के स्वीकृत कार्यों को कार्य रूप में परिणत किया जाएगा।

ढांड खंड में 1 करोड़ 20 लाख 25 हजार रुपये, गुहला खंड में 1 करोड़ 43 लाख 41 हजार रुपये, कैथल खंड में 2 करोड़ 44 लाख 74 हजार रुपये, कलायत खंड में 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार रुपये, पूंडरी खंड में 1 करोड़ 58 लाख 39 हजार रुपये, राजौंद खंड में 1 करोड़ 4 लाख 11 हजार रुपये तथा सीवन खंड में 93 लाख 31 हजार रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई। एजैंडा अनुसार मीटिंग में शहरी क्षेत्र के लिए कुल 3 करोड़ 24 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें एससी / एसपी कम्पोनेंट के तहत 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार रुपये तथा सामान्य कम्पोनेंट के लिए 2 करोड़ 1 लाख 17 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान रहेगा।

संदर्भित विषय को लेकर नगर पालिका के अनुसार खर्च अलोकेशन का जिक्र करें तो नगर पालिका चीका में 48 लाख 15 हजार रुपये, कैथल में 1 करोड़ 79 लाख 13 हजार रुपये, कलायत में 23 लाख 7 हजार रुपये, पूंडरी में 23 लाख 33 हजार रुपये, राजौंद में 21 लाख 55 हजार रुपये, नगर पालिका सीवन में 29 लाख 52 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। गत 2021-22 के लंबित बिलों और चल रहे कार्यों की एक करोड़ 67 लाख 9 हजार रुपये की धनराशि भी स्वीकृति भी शामिल हैं। इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, नव नियुक्त नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, नगर पालिका राजौंद की चेयरपर्सन बबीता रानी, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल, एडीसी विरेंद्र सहरावत, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, नवीन कुमार, सुशील कुमार, सीईओ जिप सुरेश राविश, सीटीएम गुलजार अहमद, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, प्लानिंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह, अजय कुमार, रामकुमार नैन आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन