राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा दिलवाई गई मंजूरी, जल्द लगेंगे टेंडर

0
528
Kamlesh Dhanda
Kamlesh Dhanda

कैथल (मनोज वर्मा)। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने लोक निर्माण विभाग से 3 नई सडकों के नवनिर्माण की मंजूरी दिलाकर बड़ी सौगात दिलाई है। तीन सडकों में से 2 सडक बनवाने के लिए तो ग्रामीण डेढ़ दशक से प्रयास कर रहे थे। इन सडकों के निर्माण के लिए 6 करोड़ 73 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांग के अनुरूप उन्होंने तीन सडकों के नवनिर्माण के प्रस्ताव सरकार को भेजे थे, जिन्हें प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। इसमें कैलरम से बालू खण्ड में बालू-सहारण मार्ग तक 2 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से 3.4 किलोमीटर सडक निर्माण करवाया जाएगा। वर्ष 2005 से कैलरम, बालू और सहारण के ग्रामीणों द्वारा इस सडक के निर्माण के लिए बार-बार प्रयास किए गए थे, लेकिन वो सिरे नहीं चढ़ा। अब इस सडक के निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी दिलाई गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से खेड़ी रायवाली से किछाना तक 2.75 किलोमीटर सडक निर्माण के लिए 1 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है और इस सडक के बनने से खेड़ी रायवाली के साथ-साथ खेड़ी सिम्बलवाली, किछाना, रोहेड़ा, कसान, जखौली के ग्रामीणों को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा। इसी प्रकार चौसाला से खरक पांडवा के मध्य सडक 2 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि से बनाई जाएगी। इसके बनने से रामगढ़, बालू, जुलानी खेड़ा, सजूमा के लोगों को भी लाभ होगा। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत विधानसभा में निरन्तर विकास कार्यों को करवाने के लिए सुनियोजित तरीके से काम किया जा रहा है। बीते एक महीने में अब तक 18 करोड़ रुपए की राशि से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ही सडकों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है और इसमें रोहेड़ा से तारागढ़ वाया खेड़ी सिम्बलवाली का निर्माण कार्य भी रोहेड़ा से शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन सडकों के बनने से ग्रामीणों, विशेषकर किसानों को अपनी फसल मंडियों तक लेकर जाने में सहूलियत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इन सडकों के अतिरिक्त कई गांवों को जोडऩे वाले सम्पर्क मार्गों के प्रस्ताव तैयार करवाकर प्रक्रिया में लाये जा चुके हैं।