आज समाज डिजिटल, पानीपत:
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में सांसद संजय भाटिया ने नगर में रोजाना लगने वाले जाम को लेकर गंभीरता दिखाई व इस जाम से जनता को कैसे राहत दिलाई जा सके इस विषय पर विचार विमर्श कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जनता को भी जागरूक होना जरूरी
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जीटीरोड़ के कुछ हिस्से में जाम की ज्यादा स्थिति सवेरे शाम ज्यादा बनती है। शीघ्र ही इसका समाधान किया जायेगा। इस पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि जनता को भी जागरूक होना जरूरी है। इसके लिए सभी सामुहिक प्रयास करें। प्रशासन अपने लेवल पर बेहतर करने का प्रयास करे।
ये भी पढ़ें: फार्मेसी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : रेड्डी
ये भी पढ़ें: फ़ेस्टिवल सीजन:एलिवेटेड से होकर जाएंगे ऑटो
ये भी पढ़ें: रेबीज से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है : डॉ. सिविल सर्जन देविंदर ढांडा
ये भी पढ़ें: अपने आसपास के एरिया, पार्क व सड़क को गोद लेकर सुंदर बनाने का करें काम : मदन चौहान