Himachal news Update : 2200 टीजीटी को नियुक्ति पत्र जल्द जारी होंगे : शिक्षा मंत्री

0
147
2200 टीजीटी को नियुक्ति पत्र जल्द जारी होंगे : शिक्षा मंत्री
2200 टीजीटी को नियुक्ति पत्र जल्द जारी होंगे : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने देओरी-खनेटी स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत
Himachal news Update (आज समाज), शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई क्षेत्र के प्रवास के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देओरी-खनेटी में आयोजित अंडर 14 खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की।
शिक्षा मंत्री ने अंडर 14 खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन, अध्यापकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 262 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण भाग लेना होता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। वर्तमान में बैचवाइज 2200 टीजीटी पद भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण है और इस सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जायेंगे। 1100 से अधिक बैचवाइज के माध्यम से जो पद भरे जाएंगे उनमें से दूर दर्ज क्षेत्रों में पद भरे जायेंगे। इसके उपरांत लगभग 322 स्कूलों में 1200 जेबीटी शिक्षक प्राथमिकता के आधार पर भरा जायेगा। इसके अतिरिक्त, सिंगल टीचर वाले 3400 स्कूलों में जहाँ स्ट्रेंथ 20 से अधिक होगी वहां एक अतिरिक्त शिक्षक सभी स्कूल में मिलेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है जिसकी बदौलत प्रदेश का साक्षरता दर 88 प्रतिशत हो चुकी है। आने वाले समय में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेजी माधयम में पढाई को शुरू किया है ताकि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का जो अंतर है उसको दूर करने के प्रयास किया जा सके।