Banga Latest News
आज समाज डिजिटल, बंगा
नगर कौंसिल बंगा में 8 सफाई कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया। नवनियुक्त थे सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र आप नेता स्व कुलजीत सिंह सरहाल पार्षद सुरेन्द्र घई पार्षद नरिन्द्रजीत पार्षद सर्वजीत सिंह शिव कोड़ा तथा ई ओ हरनरिन्द्र सिंह ने प्रदान किए । जिन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें बलविंद्र कमार, मनीष कुमार, हरिकिशन, सनि हंस, प्रीति, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, बिकी हंस शामिल है ।
सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान ने सरकार का जताया आभार Banga Latest News
गंगा सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बूटाराम अटवाल ने पंजाब सरकार के अलावा ई ओ बंगा हरनरिंदर सिंह तथा पार्षद सुरिंदर घई , नरिंदरजीत कुलजीत सिंह सरहाल का आभार जताते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे बंगा को कुछ कर्मचारी मिलने से सफाई व्यवस्था से ही ढंग से हो सके । इस मौके पर रमेश भंगल सैनेटरी इंस्पैक्टर जसपाल, मोनिका ,हर्ष , शकुंतला देवी मौजूद रहे ।
Banga Latest News
Read Also : Special Session of Assembly दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च