बरनाला: 2392 मास्टर और 569 लेक्चरर कैडर के अध्यापकों को नियुक्ति पत्र

0
312

बरनाला जिले की नवनियुक्त 12 अध्यापिकाओं को डिप्टी कमिश्नर ने सौंपे नियुक्ति पत्र

अखिलेश बंसल, बरनाला:
वीरवार को पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से राज्यभर से 2392 मास्टर कैडर और 569 लेक्चरर कैडर के अध्यापक व अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। जो सरकार द्वारा वर्चुअल रूप से आयोजित हुए राज्य स्तरीय समागम के जरिए सौंपे गए।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला, मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने भी संबोधन करते नवनियुक्त उम्मीदवारों को बधाई दी।

इस समारोह के चलते डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने बरनाला में 12 अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी हर कंवलजीत कौर, सिमरदीप सिंह और शिक्षा विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद था। गौरतलब है कि 13768 अध्यापकों की भरती प्रक्रिया अधीन है। पंजाब सरकार 5896 अन्य अध्यापकों की भरती जल्द करने जा रही है, जबकि पिछले चार साल में 12461 अध्यापकों की भर्ती की जा चुकी है।
यहां बता दे कि गत दो साल के अंदर राज्य के शिक्षा विभाग ने कई प्रभावशाली व आक्रामक कदम उठाए हैं, जिसके चलते स्कूलों की छवि में भारी निखार आया है और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगाए गए क्यास से ज्यादा बढ़ी है।