पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि मशीनों पर स्कीम व विभिन्न स्कीमों के तहत कृषि यन्त्रों जैसे काटन स्पीड ड्रील, टैक्ट्रर माउंटड स्प्रै पम्प, डायरेक्ट सीड राईस मशीन जीरी बोने की मशीन, टैक्ट्रर माउंटिड रोटरी विडर, पावर टिलर, ब्रिक्वेट मेकिंग मशीन, रिपर बाईन्डर, मेज प्लांटर, मेज थै्रसर, न्यूमेटिक प्लांटर पर अनुदान के लिए 27 मई तक आनलाईन आवेदन किए जा रहे है।
उन्होनें बताया कि व्यक्तिगत किसान आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज जैसे परिवार पहचान पत्र, टैक्ट्रर की आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण, बुकिंग राशि व जमीन का विवरण, अनुसूचित जाति से संबंधित किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य
व्यक्तिगत किसान द्वारा अधिक तीन यन्त्रों पर आवेदन किया जा सकता है। अनुदान का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि आवेदन करते समय किसानों को 2.0 लाख रूपये से कम अनुदान वाले कृषि यन्त्रों के लिए 2500 रुपए तथा 2.50 लाख या इससे अधिक रूपये के कृषि यन्त्रों पर 5 हजार रुपए टोकन मनी के रूप में जमा करवाने होंगे तथा अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय पानीपत नई अनाज मंडी में सम्पर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े