रोहतक : पंचवर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए 10 तक करें आवेदन

0
378

संजीव कुमार, रोहतक :
छोटूराम विधि संस्थान रोहतक में पंचवर्षीय बीए एलएलबी, तीन वर्षीय एलएलबी और दो वर्षीय एलएलएम में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है। संस्थान के निदेशक डॉ. आनंद देशवाल ने बताया कि पंचवर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए 10 सितंबर व तीन वर्षीय एलएलबी में दाखिला लेने के लिए 20 सितंबर और दो वर्षीय एलएलएम में दाखिल लेने के लिए तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पंचवर्षीय एलएलबी व तीन वर्षीय एलएलबी में 120 सीटें हैं व दो वर्षीय एलएलएम में 30 सीटें हैं। जिनके दाखिले के लिए लगभग तीस गुना ज्यादा आवेदन पत्र जमा होते हैं।
डा. देशवाल ने बताया कि छोटूराम विधि संस्थान 2009 में स्थापित हुआ था। संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से सभी छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में जाने के लिए मार्गदर्शन मिलता रहता है। संस्थान पूर्णत: भारतीय विधिज्ञ परिषद नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से संबद्ध है।
छोटूराम विधि संस्थान के दो छात्रों सृष्टि दोलता और यादुवेंद्र का भारतीय सेना के सम्मानित पद जज एडवोकेट जनरल पर चयन होने पर विधि संस्थान व विधि स्टाफ के लिए गर्व का पल है। डा. देशवाल ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए मेरिट आधार पर दाखिला प्रक्रिया की जाएगी और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी मानकों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी लॉ कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। डॉ. देशवाल ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की लगातार मजबूती और कॉरपोरेट सेक्टर द्वारा देश और दुनिया में अपनी नई पहचान बनाने से लॉ आकर्षक करियर विकल्प बन गया है। बेहतर और सक्षम वकील इस सेवा में आ सकें, इसके लिए बार काउंसिल आफ इंडिया भी परीक्षा लेती है।