Sainik School Kapurthala : 13 जनवरी तक करें सैनिक स्कूल कपूरथला में दाखिले के लिए आवेदन

0
123
Sainik School Kapurthala : 13 जनवरी तक करें सैनिक स्कूल कपूरथला में दाखिले के लिए आवेदन
Sainik School Kapurthala : 13 जनवरी तक करें सैनिक स्कूल कपूरथला में दाखिले के लिए आवेदन

ऑनलाइन तरीके से जमा होंगे आवेदन पत्र

Sainik School Kapurthala (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल कपूरथला की तरफ से 6वीं व 9वीं कक्षा में दाखिले की इस साल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से इच्छुक छात्रों से ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक स्कूल कपूरथला ने आॅल इंडिया सैनिक स्कूल्स प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह प्रवेश परीक्षा, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाता है, लड़के और लड़कियों दोनों के लिए खुली है। परीक्षा की सटीक तिथि की जानकारी जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी।

इतनी होनी चाहिए आयु

प्रवक्ता ने आगे बताया कि छठी कक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और नौवीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2025 तक 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह आयु मानदंड यह सुनिश्चित करते हैं कि उम्मीदवार स्कूल में प्रदान की जाने वाली शैक्षणिक और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त रूप से तैयार हों।

पंजाब निवासियों ने लिए छात्रवृत्ति योजना

वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के निवासियों के लिए आय-आधारित छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है, उनके कैडेट पूरी ट्यूशन फीस माफी के पात्र हैं। तीन लाख से ऊपर व पांच लाख तक के वार्षिक आय वाले परिवारों को 75 प्रतिशत ट्यूशन फीस, पांच लाख से लेकर साढ़े सात लाख रुपए तक की आय वालों के लिए 50 प्रतिशत व साढ़े सात लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों को 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार