अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्रदान की जाती है छात्रवृति : उपायुक्त

0
385
Applications Invited under Scholarship Scheme
Applications Invited under Scholarship Scheme
  • छात्रवृति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की छात्रवृति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए है । छात्रवृति के लिए पात्र छात्र निर्धारित तिथि तक एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करें ।

प्री – मैट्रिक छात्रवृति की अंतिम तिथि 30 सितंबर

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई , जैन , पारसी व बौद्ध समुदाय के ऐसे छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है , जिन्होंने पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो तथा उनके माता – पिता / अभिभावकों की प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए एक लाख रुपये वार्षिक तथा पोस्ट मैट्रिक के लिए 2 लाख रुपये वार्षिक एवं मैरिट कमह्य – मिंस के लिए अढ़ाई लाख रुपये वार्षिक आय है । ऐसे छात्रों को हर वर्ष की तरह एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करना है । पोस्ट मैट्रिक व मैरिट – कम – मिंस की छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तथा प्री – मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखी जा सकती है ।

ये भी पढ़ें : पंचायती राज चुनाव में बीसी (ए) आरक्षण के लिए 12 को होने वाला ड्रा स्थगित

ये भी पढ़ें : गांव झिंगडा में गुरदास मान ने कीले पंजाबी संगीत

ये भी पढ़ें : फर्जी प्रमाण पत्र वाले डॉक्टर के हवाले चला रहा था ब्लड बैंक

ये भी पढ़ें : एससीबीसी शिक्षक संघ द्वारा राज्य पुरस्कार विजेता डॉ. बिंदु कैंथ व डॉ करनारणा को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : श्री सतगुरु धनी देवी चंद्र जी की पुण्यतिथि धामगमन दिवस पर सत्संग समारोह का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook