Aaj Samaj (आज समाज),New Cash Award Policy For Players, पानीपत :खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार की नई कैश अवार्ड नीति के तहत ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विगत एक अप्रैल 2019 से अब तक खेल प्रतियोगिता में पदक अर्जित किए हो उनको नई खेल अवार्ड पॉलिसी के तहत प्रथम स्थान अर्जित करने पर 25 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 15 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 10 हजार का नगद इनाम प्रदान किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में विगत 1 अप्रैल 2019 से 31 जनवरी 2024 तक पदक अर्जित किया हो तथा पुरानी खेल अवार्ड पॉलिसी दिनांक 5 सितंबर 2019 के तहत लाभ प्राप्त नहीं किया हो उन्हें ही उक्त अनुसार नगद इनाम दिया जाना है। वह खिलाड़ी नगद इनाम हेतु अपने आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में शिवाजी स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में सुबह 9 से 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2024 बाद दोपहर 3 बजे तक रखी गई है। इसके पश्चात किसी भी खिलाड़ी के नाम के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी केवल एक ही उच्च स्तर के खेल उपलब्धि के आधार पर नगद इनाम का पात्र है।
- ED Raids AAP Leaders: केजरीवाल के पीएस व आप नेताओं के घर ईडी के छापे
- PM Modi In Assam: गुवाहाटी में पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी वर्कर्स ने जलाए 1 लाख दीपक
Connect With Us: Twitter Facebook