Applications Invited To Keep Folk Artists On Empaneled Basis : लोक कलाकार यूनिटों तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीसी

0
214
Applications Invited To Keep Folk Artists On Empaneled Basis
Applications Invited To Keep Folk Artists On Empaneled Basis

Aaj Samaj (आज समाज),Applications Invited To Keep Folk Artists On Empaneled Basis,पानीपत: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला पानीपत सहित प्रदेश के अन्य 16 जिलों अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, फतेहाबाद,कैथल, कुरूक्षेत्र, नारनौल (महेंद्रगढ़), नूहं, पलवल, पंचकूला, रेवाड़ी, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर में लोक कलाकार यूनिटों तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने बारे आवेदन आमंत्रित किए है। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए होगी और उसमें पार्टियों व कलाकारों को निर्धारित दरों अनुसार भुगतान कर सूचीबद्ध किया जाएगा।

 

  • लघु सचिवालय स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय में आगामी 20 सितंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं आवेदन

 

प्रतिदिन 5510 रुपये दिए जाएंगे

उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सूचीबद्ध की जाने वाली श्रेणियों में ड्रामा यूनिटें (जिसमें लोक नाटक पार्टियों नाटक-संगीत इत्यादि शामिल है) के लिए प्रतिदिन 5510 रुपये दिए जाएंगे। ड्रामा यूनिट में 10-15 कलाकार शामिल हो सकते हैं। इसी प्रकार से सांस्कृतिक मंडलियां (जिसमें सामूहिक कार्यक्रम जिसमें संगीत, लोक नृत्य तथा अन्य विविध कार्यक्रम इत्यादि शामिल है), जिसमें 10-15 कलाकार होंगे और उनको प्रतिदिन 5510 रुपये तथा लोक कलाकार मंडली/पार्टी (जिसमें भजन पार्टी परम्परागत लोक गायन पार्टी/आलहा/जंगम और कठपुतली पार्टी इत्यादि शामिल है) जिसमें 3 से 5 कलाकार होंगे, को प्रतिदिन 1378 रुपये मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकल कलाकार (जिसमें नाटक कलाकार, लोक गायन और संगीतकार, तबला वादक, ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, बेंजू वादक, बीन वादक, बांसुरी वादक तथा क्लारनेट वादक इत्यादि शामिल है) को 458 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।

 

एक वर्ष बाद पांच प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी

उपायुक्त ने बताया कि उपरोक्त दरों में एक वर्ष बाद पांच प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो पार्टी/मंडली/कलाकार अपने कार्य में दक्ष हों और वह विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों, ऐसी पार्टियां/मंडली या कलाकार अपना आवेदन लघु सचिवालय के चतुर्थ तल पर कमरा नंबर 413–414 जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में आगामी 20 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं। सूचीबद्धता की शर्तें एवं आवेदन फार्म का प्रारूप डीआईपीआरओ कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों एवं आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीआरहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन से भी प्राप्त किया जा सकता है।

 

 

यह भी पढ़े  : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook