आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 के लिए तेंजिंग नोरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड (टीएनएनएए) दिए जाने हैं। यह पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को दिया जाना है जिन्होंने गत तीन वर्षों में जल, थल, आकाश में साहसिक गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त की हैं तथा इसके साथ-साथ विकलांग व्यक्तियों ने भी साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धियां प्राप्त की है। मंत्रालय द्वारा चयनित व्यक्तियों को तेंजिंग नोरगे राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाना है।
16 जून तक एचटीटीपीएस//अवार्डडॉटजीओवीडॉटईन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि उपरोक्त गतिविधियों से सम्बंधित व्यक्ति 16 जून तक एचटीटीपीएस//अवार्डडॉटजीओवीडॉटईन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की प्रति की एक प्रति स्थानीय शिवाजी स्टेडियम स्थित खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे ताकि उपरोक्त पुरस्कार हेतू खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा को आगामी आवश्यक कार्यवाही हेतू भेजे जा सके। उन्होंने बताया कि आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय मेें प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल