Faridabad News: सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

0
30
सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन
Faridabad News: सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

2 दिसंबर तक पात्र महिलाएं कर सकती है आवेदन
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: डीसी विक्रम सिंह के बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरुस्कार देने के लिए 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। ये पुरुस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि राज्य द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

इस पुरस्कार में 5 लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शाल शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए कम करती हो े नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद, कमरा नंबर 205-अ, लेबर कोर्ट सेक्टर 12, फरीदाबाद कार्यालय में 02 दिसंबर 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा अनुसार आवेदन करें। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वरिष्ठ नागरिकों से मांगे आवेदन

वहीं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय (सेवाएं) के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की योजनाओं के अतंर्गत वर्ष 2024-25 हेतु वरिष्ठ नागरिकों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों/सर्वश्रेष्ठ गैर सरकारी संगठनों के लिए भी राज्य पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीसी ने बताया कि पात्र वरिष्ठ नागरिक, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत व एनजीओ अपने आवेदन आॅनलाइन फार्म भरकर स्थानीय जिला समाज कल्याण विभाग में 25 नवंबर तक जमा करवाएं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा मानवाधिकार आयोग को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष