कैथल: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित

0
318

मनोज वर्मा, कैथल:
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को असाधारण उपलब्धि हेतू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 को पुरस्कृत किया जाना है। ऐसे में महिलाओं के कल्याण क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से अच्छा प्रदर्शन व साहसिक क्षेत्र में जिसने कार्य किया हो, वह 22 अक्तूबर 2021 तक जिला बाल कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। पात्रता शर्तें विभाग की वैबसाइट 222.2ष्स्रद्धह्म्4.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते हैं व अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष नम्बर 0172-2560349 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।