युवा मंडल पुरस्कार 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित

0
291
Applications invited for Shrestha Yuva Mandal Award 2022-23

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • इच्छुक पंजीकृत युवा मंडल 12 तक कर सकते हैं आवेदन

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र की ओर से श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक पंजीकृत युवा मंडल 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप केंद्र के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किया जा सकता है व नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को भी श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन पत्र दिया गया है, उनसे प्राप्त कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन से प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुसार युवा मण्डल द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में आयोजित की गई गतिविधियों के आधार पर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की ओर से ग्रेडिंग कर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन के लिए अग्रेषित किया जायेगा। जिला स्तर पर पुरस्कार राशि 25000 रुपए, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार राशि प्रथम पुरस्कार 75000 रुपए, द्वितीय 50000 रुपए एवं तृतीय 25000 रुपए रखा गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

इन कार्यों के लिए मिलेगा पुरस्कार

नेहरू युवा केंद्र संगठन से प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रक्तदान, वृक्षारोपण, जल और पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, दक्षता विकास, डिजिटल साक्षरता, युवा व महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद कार्यक्रम, सामुदायिक संपत्ति का निर्माण, अल्पबचत, आपदा प्रबंधन, कोरोना काल में किया गया कार्य, समुदाय विकास, अन्य विकास कार्यक्रमों, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम व अन्य गतिविधियां और नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह इत्यादि क्षेत्रों में किए गए कार्यों को मद्देनजर रखकर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

पुरस्कार के लिए यह होंगे पात्र

वर्ष 2021-22 के अतिरिक्त अन्य वर्षों में की गई गतिविधियों की गणना नहीं की जाएगी। युवा व महिला मण्डल का सोसायटी एक्ट में पंजीयन होना अनिवार्य है। युवा मण्डल की वित्तीय वर्ष 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट भी संलग्न करना है। किए गए कार्य से संबंधित फोटो ग्राफ्स, गतिविधि रिपोर्ट, पेपर कटिंग, प्रमाण-पत्र, पंजीयन प्रमाण-पत्र, आय व्यय चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगा। विगत 2 वित्त वर्षों में युवा मंडल पुरस्कार प्राप्त मण्डल इस वर्ष आवेदन के पात्र नहीं होंगे। विलंब से प्राप्त व अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े: उपायुक्त अनीश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का कार्य एक्शन मोड में हो रहा

Connect With Us: Twitter Facebook