राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन Applications Invited For Scholarships

0
619
Applications Invited For Scholarships
Applications Invited For Scholarships

मनोज वर्मा, कैथल:
Applications Invited For Scholarships: जिला खेल और युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भासिन ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय / राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों खिलाडि?ों को उनकी गत वर्ष 2020-21 की खेल उपब्धियों के आधार पर छात्रवृति फार्म 11 मार्च 2022 तक आमंत्रित हैं।

उपलब्धियां अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच हों Applications Invited For Scholarships

उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म चौधरी छोटू राम इंडोर स्टेडियम, नजदीक विश्वकर्मा चौक सेक्टर 21 स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। छात्रवृति फार्म के लिए खेल उपलब्धियां 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक होनी चाहिए। खिलाडिय़ों को केवल एक ही छात्रवृति दी जाएगी। जिन खिलाड़ियों द्वारा एससी योजना के तहत अपलाई किया गया है, वे खिलाड़ी छात्रवृति के पात्र नहीं होंगे। कॉलेज एवं स्कूल के खिलाड़ी ही इस सुविधा के पात्र होंगे।

प्रथम छात्रवृत्ति 2400 रुपये होगी Applications Invited For Scholarships

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं कॉलेज के खिलाड़ियों के लिए प्रथम 2400 रुपये, द्वितीय 1800 रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 1200 रुपये छात्रवृति दी जाएगी तथा स्कूल के खिलाडिय़ों के लिए प्रथम 1800 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1200 रुपये छात्रवृति दी जाएगी। इसी प्रकार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता कॉलेज के खिलाड़ियों के लिए प्रथम 3000 रुपये, द्वितीय को 2400 रुपये तथा तृतीय को 1800 रुपये छात्रवृति दी जाएगी।

प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति जमा कराएं Applications Invited For Scholarships

खिलाड़ी आवेदन फार्म के साथ खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, राष्ट्रीय या जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट, खलाड़ी यूनिक आईडी बैंक आकाउंट आईएफएससी कोड सहित, डोमिसाईल, जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड की प्रति साथ लगानी होगी। इसके अलावा खिलाड़ी द्वारा एफिडेविट देना होगा कि वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी है, खिलाड़ी द्वारा प्रतिभागिता करते समय मद निषेद या किसी नशे का प्रयोग न किया गया हो, खिलाड़ी हरियाणा राज्य का शिक्षण संस्थाओं का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी गत वर्ष के दौरान परीक्षा में फेल न हुआ हो तथा खिलाड़ी द्वारा अन्य संस्था में छात्रवृति हेतू आवेदन जमा न करवाया गया हो।

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action