नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च थी अब इसे बढ़ाकर 24 मार्च कर दिया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार अब 24 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
यह जानकारी देते हुए डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि अब 24 मार्च तक नेहरू युवा केंद्र संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला का मूल निवासी होना चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। डीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का चयन करेंगी।
यह कमेटी साक्षात्कार के माध्यम से आगामी वित्त वर्ष के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी इनका कार्यकाल अधिकतम 2 वर्ष का होगा और प्रत्येक चयनित स्वयं सेवकों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 31 मार्च से पहले उठाएं बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ :- उपायुक्त
यह भी पढ़ें : बाउल राइस से बनाये चटपटे बेसिल फ्राईड राइस
यह भी पढ़ें : विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत के साथ पकड़े दो डीएफएससी के कर्मचारी
Connect With Us: Twitter Facebook