आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, इसमें संगीत, नृत्य, रंगमंच, चित्रकला व मूर्तिकला संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतू आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई, 2022 निर्धारित की गई है। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है।
प्रतिभागी जिस मंडल (हिसार, अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, करनाल) का निवासी है वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिता हेतू आवेदन कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि आयु वर्ग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें 8 वर्ष से 16 वर्ष, 16 वर्ष से 36 वर्ष तक तथा 36 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कलाकार भाग ले सकता है। आयु की गणना 31 मार्च, 2022 से की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयु के प्रमाण हेतू आधार कार्ड, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
डीसी सुशील सारवान ने बताया कि प्रतियोगिता हेतू दल का लीडर, कलाकार, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का विवरण, कला विधा तथा शीर्षक सहित विभाग की ई-मेल आटएण्डकल्चरलअफेयर्सएचआरवाईऐटदारेटजीमेलडॉटकॉम के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 30 मई, 2022 सायं 5 बजे तक भिजवाना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। सभी जरूरी दस्तावेज व आवेदन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ 29, प्रथम तल, सेक्टर 5सी, मध्यमार्ग चंडीगढ़ के पते पर भेजनी होगी।
प्रतियोगिता दौरान उक्त सभी दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं सत्यापित कर साथ लेकर आना होगा। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रतियोगिता हेतू स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ई-मेल, पत्र के माध्यम से दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक, सांप्रदायिक भावना को बढ़ावा देने वाली टिप्पणियां वर्जित है। प्रतिभागी अपने औजार आवश्यक सामग्री स्वयं लेकर आएंगे। प्रतियोगिताओं के बारे में अन्य जानकारियां किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793897, 2793877 पर ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें : अव्यवस्था: भारतीय किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी से मिले हुड्डा: 30 को विधायक और दिग्गज पहुंचेंगे चड़ीगढ़
ये भी पढ़ें : सिद्धू को जेल के खर्च पर मिलेगा विशेष भोजन, ये हैं नियम
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…