जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

0
581
Applications Invited for Class 9 in Jawahar Navodaya Vidyalaya
Applications Invited for Class 9 in Jawahar Navodaya Vidyalaya

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
जवाहर नवोदय विद्यालय, नौल्था के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटएनएवीओडीएवाईएडॉटजीओवीडॉटइन या एनवीएसएडीएमआईएसएसआईओएनओएनसीएलएएसएसएनआईएनईडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं।

जिले के निवासी ही कर सकेंगे आवेद

प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2022-2023 उसी जिले के कक्षा 8 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयो में अध्ययनरत है पर उपलब्ध है। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि आन लाइन आवेदन करने की तिथि 02-09-2022 व अंतिम तिथि 15-10-2022 है और 11-02-2023 को परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 01-05-2008 से 30-04-2010 के बीच (दोनों दिवसों को मिलाकर) होना चाहिये। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा का पैटर्न, रिक्तियों की सूचना एवं विस्तृत विवरण नवोदय विद्यालय की वैबसाईट डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटएनएवीओडीएवाईएडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं मन की बात: डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : चनेटी बौद्ध स्तूप हरियाणा की पुरातात्विक विश्व के बौध धर्म की धरोहर व अद्भुत सरंचना

ये भी पढ़ें : विरोध जरूरी है हर किसी का जिससे समाज की सभ्यता व संस्कृति आहत होती हैं : विपिन शर्मा

ये भी पढ़ें : शहर के हजारों लोगों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ

ये भी पढ़ें : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये

 Connect With Us: Twitter Facebook