प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

  • योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर

डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि प्रदेश में किसानों को पारंपरिक खेती से आधुनिक व लाभ की खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब सरकार द्वारा किसानों को मशरूम इकाई स्थापित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।

योजना से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध

डीसी हुड्डा ने बताया कि अच्छे मुनाफे की वजह से किसानों के बीच मशरूम की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है। वहीं नई तकनीकों और नए प्रजाति के मशरूम के आने से बाजार में इसकी मांग बढऩे के साथ-साथ इससे होने वाले लाभ में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के किसानों में उपरोक्त फसल की खेती को लेकर काफी उत्साह है। वहीं सरकार की भी मंशा है कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा किसान मशरूम की खेती की तरफ रुख कर बढिय़ा मुनाफा कमाए। इसके लिए सरकार किसानों को निरंतर प्रोत्साहित भी कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने मशरूम इकाई स्थापित करने पर अनुदान देने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार की उपरोक्त अनुदान योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान होर्टनैट डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी सभी जानकारियां उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। योजना का लाभ पहले आओ और पहले पाओं के आधार पर दिया जाएगा। वहीं अलग अलग इकाई व सभी इकाइयों में संयुक्त रूप से आवेदन संभव है। आवेदक को अपने पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट संबंधित जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। वही अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग हरियाणा के टोल फ्री नंबर 18001802021 पर सम्पर्क कर सकते हैं।