महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

0
464
Application invited for Nari Shakti Puraskar
Application invited for Nari Shakti Puraskar

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक महिलाएं 31 अक्टूबर तक अवार्ड डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 8 मार्च 2023 को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में व्यक्तिगत, समूह व संस्था के असाधारण कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए। संस्था का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

नारी शक्ति पुरस्कार के लिए ऐसे करें आवेदन

जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अवार्ड डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद इंडिविजुअल व ऑर्गेनाइजेशन का ऑप्शन आएगा। इसके बाद आवेदक का प्रकार व ऑर्गेनाइजेशन, मोबाइल नंबर, आधार नाम, ईमेल आईडी आधार नंबर नंबर व कैप्चा भरने के बाद सबमिट का बटन क्लिक करें।

ये भी पढ़ें : ताजपुर में 10 दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण शुरू

ये भी पढ़ें : निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1600 रुपये की वित्तिय सहायता : डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : नासिक में प्याज के व्यापार के नाम पर 64.50 लाख ठगे

ये भी पढ़ें : अंबाला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई थी 2 गुटों में झड़प, पुलिस फायरिंग में 2 घायल

Connect With Us: Twitter Facebook