• उसी व्यवसाय में उद्यमी बने आईटीआई पास आउट कर सकते हैं आवेदन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश सरकार ने युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई पुरस्कार योजना को मंजूरी दी है। इस दिशा में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने उम्मीदवारों के सम्मान के लिए उद्यमी हरियाणा पुरस्कार योजना को मंजूरी दी है। यह पुल युवाओं के लिए है जो हरियाणा राज्य में स्थित सरकारी तथा निजी आईटीआई से पास आउट होकर उसी व्यवसाय से उद्यमी बने हैं। आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई नारनौल के प्रिंसिपल विनोद कुमार खनगवाल ने बताया कि जिला स्तर पर पहले तीन सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को क्रमश:10 हजार, 7 500 और पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा।

आवेदन विभाग की वेबसाइट पर कर दिए गए अपलोड

उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन भरने उपरांत जिला स्तर पर राजकीय आईटीआई में 31 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदक को आवश्यक योग्यता, चयन मापदंड, जीएसटी नंबर टीआइएन नंबर टीएएन नंबर बैलेंस शीट, आयकर, जीएसटी रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तवेजो को आवेदन करने से पहले स्वयं सत्यापित करना होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर आवेदन करना होगा उसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  एसडीएम हर्षित कुमार ने किया राशन डिपो का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook