Application for Haj Pilgrims Last Date 2022: सालाना हज यात्रा के लिए हज कमेटी ने आनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाई

0
1154
Application for Haj Pilgrims Last Date 2022

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Application for Haj Pilgrims Last Date 2022: सालाना हज यात्रा के लिए हज कमेटी ने अपने आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। तारीख बढ़ाने की जानकारी हज कमेटी आफ इंडिया ने 30 जनवरी को दी। कमेटी द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ‘इच्छुक तीर्थयात्रियों द्वारा आनलाइन हज आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है।

Read Also: SHO Arrested in Bahadurgrh: दुकानदार को FIR का भय दिखाकर 6 लाख रुपए हड़पने पर SHO गिरफ्तार

30 जनवरी की सर्कुलर हुआ जारी Application for Haj Pilgrims Last Date 2022

हज कमेटी द्वारा 30 जनवरी को जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख से पहले हज जाने वाले सभी यात्री जल्द से जल्द अपने दस्तावेज जमा करवा दें।

Read Also: 181 Covid Positive in Sonepat: सोनीपत में 181 नये कोरोना संक्रमित, 391 ठीक

15 फरीवरी 2022 तक बढ़ाई आवेदन करने की तिथी Application for Haj Pilgrims Last Date 2022

15 फरवरी, 2022 को या उससे पहले जारी किए गए मशीन पठनीय वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट और 31 दिसंबर, 2022 तक वैध होने वाले आवेदक ही हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। बता दें कि कई राज्य हज समितियों से मिले आवेदनों को देखते हुए, आवेदन भरने की अंतिम तिथि को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook