Apple IPhone Launch Event: एपल का ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट 9 सितंबर को

0
106
एपल का 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट 9 सितंबर को
एपल का 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट 9 सितंबर को

मुंबई, Apple IPhone Launch Event : आइफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है, जिसका टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम’ है। एपल इस इवेंट में आइफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स- आइफोन 16, आइफोन 16 प्लस, आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स पेश कर सकती है। हालांकि, इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दिया है। भारतीय समय के अनुसार, यह इवेंट सोमवार, 9 सितंबर को रात 10:30 बजे शुरू होगा। कंपनी 2020 से एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो की स्ट्रीमिंग करती है, जिसमें वह आइफोन की नई सीरीज और अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है।

डिस्प्ले साइज में हो सकता है बदलाव

कई लीक्स के मुताबिक एपल, आइफोन 16 Pro और आइफोन 16 Pro मैक्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है। आइफोन 16 Pro मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जबकि आइफोन 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।