Apple के किफायती डिवाइस जल्द होंगे लॉन्च iPhone SE 4

0
93
Apple के किफायती डिवाइस जल्द होंगे लॉन्च iPhone SE 4
Apple के किफायती डिवाइस जल्द होंगे लॉन्च iPhone SE 4

(iPhone SE 4) क्या आप Apple यूजर हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। 2025 आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है, क्योंकि कंपनी अपने कई नए डिवाइस बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

सैमसंग गैलेक्सी S25, S25+, अल्ट्रा की कीमतें लीक: भारत में लॉन्च और कीमत का अनुमान
दरअसल, कंपनी के लाइनअप में नेक्स्ट-जेन iPhone, पुराने डिवाइस के लिए अपग्रेड और नए इनोवेशन शामिल होने वाले हैं।

वहीं, Apple अपने M4 MacBook Air, AirPods, Apple Watch और iPhone 17 सीरीज को पेश कर सकता है। यानी 2025 में आपको नेक्स्ट लेवल के एक से एक फीचर वाले डिवाइस और फोन देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कंपनी इस साल कौन-कौन से डिवाइस पेश करेगी।

iPhone SE 4

अगर आप Apple का किफायती फोन लेना चाहते हैं तो कंपनी इस साल iPhone SE 4 लाने की तैयारी कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसमें AI-पावर्ड फीचर्स, OLED एज डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के लिए A19 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि लॉन्च के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

यह Apple के इकोसिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple जून-जुलाई तक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में कई बड़ी घोषणाएं कर सकता है। इन प्रोडक्ट्स को WWDC इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है।

AirTag 2: वहीं, AirTag 2 की बात करें तो Apple इस साल के अंत तक AirTag का अगला वर्जन बाजार में ला सकता है। हमें किन प्राइवेसी फीचर्स में सबसे बेहतर मिलने की उम्मीद है?

iPhone 17 सीरीज: iPhone 17 सीरीज को 2025 में पेश किए जाने की संभावना है, जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहने वाला है।

इस सीरीज को अपग्रेडेड कैमरा फीचर्स, बेहतर बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। Apple Watch Ultra 3 के अलावा कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच भी पेश कर सकती है,

Apple Watch Ultra 3: इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी होगी। इसमें हाई ब्लड प्रेशर सेंसर भी है। आपको बता दें कि ये सारी जानकारी लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है।

यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स