Apple: एपल में जल्द मिलेगा एआई डॉक्टर फीचर, स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह देगा एप

0
146
Apple: एपल में जल्द मिलेगा एआई डॉक्टर फीचर, स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह देगा एप
Apple: एपल में जल्द मिलेगा एआई डॉक्टर फीचर, स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह देगा एप

इसी साल हो सकता है लांच
Apple (आज समाज) नई दिल्ली: एपल एक एआई डॉक्टर जैसा फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को पर्सनल हेल्थ कोच की तरह सलाह देगा। एपल के सीईओ टिम कुक पहले भी कह चुके हैं कि हेल्थकेयर में इनोवेशन ही कंपनी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। एपल के इस प्रोजेक्ट का नाम Project Mulberry है, जिसके तहत हेल्थ एप में AI पावर्ड हेल्थ कोच जोड़ा जाएगा। यह कोच यूजर्स के iPhone, Apple Watch, AirPods और अन्य डिवाइसेज से हेल्थ डेटा कलेक्ट करेगा और फिर उनकी सेहत सुधारने के लिए पर्सनलाइज्ड टिप्स देगा।

एपल अपने स्टाफ में मौजूद डॉक्टर्स के डेटा से इस AI को ट्रेन कर रहा है और जल्द ही बाहरी डॉक्टर्स को भी इसमें जोड़ा जाएगा। कंपनी अमेरिका के Oakland, California में एक नया सेंटर खोल रही है, जहां डॉक्टर्स वीडियो शूट करेंगे ताकि यूजर्स को इंटरएक्टिव हेल्थ गाइडेंस मिल सके। एपल इसके लिए एक ऐसे डॉक्टर की तलाश में है, जो इस हेल्थ एप का चेहरा बनेगा।

AI हेल्थ कोच को WWDC इवेंट में पेश करेगी कंपनी

Apple के AI हेल्थ कोच को iOS 19.4 अपडेट के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 2025 में लॉन्च हो सकता है। iOS 19 को कंपनी जून 2025 में WWDC इवेंट में पेश करेगी, जबकि सितंबर में iPhone 17 के साथ इसका स्टेबल अपडेट आएगा।

ये भी पढ़ें : फ्रांस में एपल पर 162 मिलियन डॉलर का जुर्माना