Apple Store India: आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने भारत में अपने पहले एपल स्टोर की शुरुआत कर दी है। सीईओ टिम कुक ने आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहले स्टोर का उद्घाटन किया। इस तरह एप्पल के पहले रिटेल स्टोर ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले एप्पल के इस स्टोर में लाइट का न के बराबर इस्तेमाल किया गया है।
#WATCH महाराष्ट्र: भारत में एप्पल का पहला स्टोर आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला गया। एप्पल के CEO टिम कुक ने स्टोर का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/vlbuUS5mE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
- कम्पनी के पास भारत के लिए कई बड़ी योजनाएं
- स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए
टिम कुक ने नए अंदाज में किया उद्घाटन
टिम कुक ने नए अंदाज में भारत के पहले स्टोर का शुभारंभ किया। उन्होंने स्टोर का दरवाजा खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया। बता दें कि एप्पल ने भारत में पहली बार 1984 में Macintosh को पेश किया था और अब 25 साल बाद पहला एपल स्टोर एप्पल बीकेसी मुंबई में खोला गया है। टिम कुक ने कहा , यह एक लंबी यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि एपल भारत में अपना स्टोर खोल रहा है।
दिल्ली के साकेत में गुरुवार को खुलेगा एक और स्टोर
20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है। एप्पल के पास भारत के लिए कई बड़ी योजनाएं हैं। मजबूत एप डेवलपर इकोसिस्टम, स्थिरता के लिए समर्पण, कई स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रम व स्थानीय निर्माण इन योजनाओं में शामिल हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट को लेकर एपल कंपनी काफी उत्साहित है। यही वजह है कि एप्पल सीईओ टिम कुक पहले एप्पल र की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले ही भारत आ गए थे।
जानिए कैसा है स्टोर का डिजाइन
एप्पल स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यानी यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है। इसमें निर्माण में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है, जो आर्टिफिशियल लाइट की कमी को काफी कम कर देते हैं। लाइट का स्टोर में न के बराबर इस्तेमाल किया गया है। वहीं स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Karnal News: हरियाणा के करनाल में राइस मिल ढही, कई कर्मियों के दबे होने की आशंका