Apple: एपल ने ऐप स्टोर से 14 ऐप्स को हटाया

0
151
Apple: एपल ने ऐप स्टोर से 14 ऐप्स को हटाया
Apple: एपल ने ऐप स्टोर से 14 ऐप्स को हटाया

यूजर्स की सुरक्षा के लिए ख्तरा बन रहे थे ऐप
Apple (आज समाज) नई दिल्ली: आईफोन निर्माता कंपनी एपल ने अपने ऐप स्टोर से 14 ऐप्स को हटा दिया है। इन 14 ऐप्स को हटाने का कारण यूजर्स की सुरक्षा है। यह ऐप्स यूजर्स की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे थे, जिस कारण एपल ने इन ऐप्स को हटाने का फैसला किया है। इन एप्स के जरिए लोगों को इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखा दिया जा रहा था। खास बात ये है कि इनमें से कुछ Binance, KuCoin, Huobi, Kraken, Bitfinex भारत में पहले से ही बैन हैं।

इन एप्स के जरिए यूजर्स को हाई रिटर्न का लालच देकर क्रिप्टो में निवेश करने के लिए उकसाया जाता था। जैसे ही लोग इसमें पैसा लगाते थे, उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लीक होने लगती थी और धीरे-धीरे पैसा गायब होने लगता था।

एप्स के पास कोई लीगल लाइसेंस नहीं था

एपल का यह कदम दक्षिण कोरिया की फाइनेंशियल सर्विस कमीशन के निर्देशों के बाद आया है। फाइनेंशियल सर्विस कमीशन ने हाल ही में 22 अनअथोराइज्ड क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिनमें 17 विदेशी एक्सचेंज शामिल थे। इन एप्स के पास कोई लीगल लाइसेंस नहीं था, इसके बावजूद ये Google और Apple Store पर उपलब्ध थे।

हटाए गए एप्स के नाम

एपल ने जिन एप्स को हटाया है, उनमें KuCoin, MEXC, Phemex, BitTrue, BitGloba, CoinW, CoinEX जैसे विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज शामिल हैं। Google भी इन एप्स को पहले ही अपने Play Store से हटा चुका है।

ये भी पढ़ें : पुराने एन्ड्रॉइड वर्जन में सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट बंद करने जा रहा गूगल