आज समाज डिजिटल, Apple New Updates : अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने पिछले महीने iOS 16.4 और iPadOS 16.4 रोलआउट किया था। इस अपडेट में 21 नई इमोजी, वेब ऐप नोटिफिकेशन, वेदर ऐप में मैप्स के लिए वॉयसओवर सपोर्ट और आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो पर क्रैश डिटेक्शन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए थे।
वहीं कंपनी अब iPhones और iPads के लिए एक और मेजर अपडेट – iOS 16.4.1 और iPadOS 16.4.1 रोल आउट कर दिया है। इसके अलावा Apple ने macOS Ventura 13.3. 1 को भी जारी किया है जिसमें समान बग को ठीक किया गया है।
उल्लेखनीय है कि iOS 16.4.1 का साइज 299.2 MB है और यह 20E252 बिल्ट नंबर के साथ आता है। यूजर्स को जितनी जल्दी हो सके अपडेट को इंस्टॉल कर लेना चाहिए। अपडेट में हुए जरूरी सुधारों में एक बग पुशिंग हैंड्स इमोजी से संबंधित है, जो पहले स्किन के कलर में बदलाव नहीं दिखाता था। इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने सिरी के जवाब न देने की समस्याओं की भी रिपोर्ट की थी, जिसे इस अपडेट में सुधार दिया गया है।
कंपनी ने इन बग को किया फिक्स
सबसे जरूरी बात यह है कि iOS 16.4.1 में दो एक्टिव रूप से शोषित सुरक्षा कमजोरियों के लिए फिक्सेस IOSurfaceAccelerator और WebKit शामिल हैं। पहले, किसी ऐप को कर्नेल विशेषाधिकारों के साथ मनमाना कोड एग्जीक्यूटिव करने की सुविधा मिलती है। वहीं, बाद में दुर्भावनापूर्ण रूप से तैयार किए गए वेब कंटेंट को प्रोसेस करते समय मनमाना कोड एग्जीक्यूटिव हो सकता था। Apple ऐसी रिपोर्टों से अवगत है कि इन दोनों मामलों का एक्टिव रूप से शोषण किया जा सकता है।
कैसे करें iOS 16.4.1 को अपने इंस्टॉल
- सबसे पहले अपने iPhone में सेटिंग ऐप ओपन करें।
- स्क्रॉल डाउन करके General सेटिंग में जाएं और General ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Software Update ऑप्शन पर क्लिक कर दें और Download and Install ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लें।
इन iPad में इस्तेमाल होगा अपडेट
iPadOS 16.4.1 की बात करें तो इसे सभी iPad Pro मॉडल, iPad Air थर्ड जनरेशन और उसेक बाद वाले के लिए, iPad पांचवे जेनरेशन और उसके बाद के लिए और iPad mini के पांचवें जेनरेशन और उसके बाद के लिए लाया गया है।
ये भी पढ़ें : 16GB रैम के साथ आएगी Samsung Galaxy S24 सीरीज, 2024 के शुरूआत में होगा लॉन्च
ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस